महारैली को सफल बनाने को लेकर बैठक

फोटो है 2 में कैप्सन : बैठक करते भाजपा के सदस्यखगडि़या. आगामी 14 दिसंबर को भाजपा महादलित दलित महारैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा दलित/महादलित मोरचा की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन शर्मा ने की. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

फोटो है 2 में कैप्सन : बैठक करते भाजपा के सदस्यखगडि़या. आगामी 14 दिसंबर को भाजपा महादलित दलित महारैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा दलित/महादलित मोरचा की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन शर्मा ने की. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बताया कि महारैली का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में किया जायेगा. महारैली में सूबे बिहार के कई दिग्गज नेता भाग लेंगे. महारैली ने माध्यम से बिहार में अनुसूचित जाति कोटे के खाली पदों को जल्द भरने, महादलित/दलित परिवारों के बीच तीन डिसमील जमीन देने के साथ साथ दखल दिलाने प्रत्येक परिवार को बीपीएल में नाम जोड़ने, 60 वर्ष से ऊपर सभी को वृद्धा पेंशन देने दलित महादलित मुहल्ले में मुफ्त बिजली कनेक्शन लगाने विकास मित्र, टोला सेवकों को नियमित मानदेय भुगतान में प्रत्येक पंचायत के सामुदायिक भवन को एक दूसरे से इंटरनेट से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली तथा मिनी आंगनबाड़ी से दलित/ महादलित को जोड़ने आदि मांग किया जायेगा. बैठक में महारैली की सफलता को लेकर भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को प्रखंड व पंचायत में महारैली की सफलता को लेकर क्षेत्र का वितरण किया गया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष , डोमन सदा, जिला प्रभारी श्री चंद्र मांझी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य लाल सागर सदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version