आग लगने से एक घर जल कर राख
बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत पचरासी गांव के नहर समीप आग लगने से एक परिवार का आशियाना जल गया. जानकारी के अनुसार गांव से दूर एकांत मे बसे अनूप सिंह के घर में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी. उस वक्त सभी लोग घर के बाहर अलाव ताप रहे थे. घर से […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत पचरासी गांव के नहर समीप आग लगने से एक परिवार का आशियाना जल गया. जानकारी के अनुसार गांव से दूर एकांत मे बसे अनूप सिंह के घर में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी. उस वक्त सभी लोग घर के बाहर अलाव ताप रहे थे. घर से निकली आग की भीषण लपटों ने पूरे घर को जला कर राख कर दिया. अगर आसपास आबादी होती तो भारी तबाही होती. अगलगी मे पीडि़त परिवार का सब कुछ जल गया. इस बाबत सीओ संजय कुमार ने बताया कि घर जलने की सूचन मिली है. जांच करवा कर पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करायी जायेगी.