संपर्क यात्रा को ले जदयू की बैठक संपन्न

मानसी: आदर्श विधा मंदिर के प्रांगण में रविवार को संपर्क यात्रा को लेकर जदयू कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने की. इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी राजनीति प्रसाद सिंह ने कार्यकताओं को आवश्यक निर्देश दिये.कहा कि आगामी सात दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

मानसी: आदर्श विधा मंदिर के प्रांगण में रविवार को संपर्क यात्रा को लेकर जदयू कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने की. इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी राजनीति प्रसाद सिंह ने कार्यकताओं को आवश्यक निर्देश दिये.कहा कि आगामी सात दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगडि़या की धरती पर पधारने वाले हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि इस संपर्क यात्रा में शामिल होकर सफल बनाने का काम करेंगे. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नरेश कुमार राम, किसान प्रकोष्ठ सह पंसस अवधेश कुमार सिंह व युवा जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार विधार्थी ने कहा कि संपर्क यात्रा में मानसी की धरती से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी. नीतीश सरकार के विकास कार्यों से लोग लाभान्वित होंगे. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से ही लग जाये. विभिन्न पंचायतों की कार्यकर्ता सूची तैयार कर एकजुटता का लोहा मनवाये. मौके पर जदयू के मो अफरोज, बिरजू रजक, श्याम किशोर यादव, अखिलेश राउत, रंजीत चौधरी, सुनील सिंह, हीरालाल यादव, जगदीश यादव, विभूति कुमार, संजय यादव, शशिभूषण गुप्ता, कनिक सदा, उपेन्द्र पासवान, मोती राम, बबलू साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version