खगडि़या की शान होगा पंचमुखी हनुमान मंदिर

फोटो है.15 में कैप्सन – मंदिर निर्माण का कार्य शुरू खगडि़या. स्थानीय राजेंद्र चौक स्थित श्री-श्री 108 बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. समिति के अमित कुमार, प्रिंस व बंटी कुमार ने बताया कि मंदिर के ऊपर वाले हिस्से को बनाया जा रहा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

फोटो है.15 में कैप्सन – मंदिर निर्माण का कार्य शुरू खगडि़या. स्थानीय राजेंद्र चौक स्थित श्री-श्री 108 बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. समिति के अमित कुमार, प्रिंस व बंटी कुमार ने बताया कि मंदिर के ऊपर वाले हिस्से को बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो मंजिला मंदिर के ऊपर चार फुट का गुंबद भी बनाया जायेगा, जो सीमांचल का पहला आकर्षक मंदिर होगा. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए लोगों से बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की बातें कही. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में लगनेवाले सामग्री भी श्रद्धालु इच्छापूर्वक दे सकते हैं. वहीं कहा कि मंदिर निर्माण को लाखों रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. कमल कुमार गुप्ता, सूबे लाल यादव, राजू जायसवाल, वकील यादव, लक्ष्मण कुमार, सदानंद यादव, रमण यादव ने कहा कि मंदिर के निर्माण में सबों को एजजुट होकर आगे आना होगा. तब जाकर भव्य व आकर्षक मंदिर का निर्माण संभव है.

Next Article

Exit mobile version