दियारा में ओपी खुलने से लोगों को मिलेगी सुरक्षा
प्रतिनिधि, चौथमधमहरा स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ परिसर में पुलिस ओपी खोले जाने पर दियारा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. वहीं सुदूर दियारा में स्थित शक्ति पीठ के दर्शन के लिए आये तीर्थ यात्रियों को सुरक्षा मिल सकेगी. एसपी किम ने मां कात्यायनी मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर पुलिस ओपी खोलने […]
प्रतिनिधि, चौथमधमहरा स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ परिसर में पुलिस ओपी खोले जाने पर दियारा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. वहीं सुदूर दियारा में स्थित शक्ति पीठ के दर्शन के लिए आये तीर्थ यात्रियों को सुरक्षा मिल सकेगी. एसपी किम ने मां कात्यायनी मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर पुलिस ओपी खोलने की पहल को सार्वजनिक किया था. दियारा वासियों ने एसपी किम द्वारा सुरक्षा की सकारात्मक पहल के लिये धन्यवाद दिया है. विदित हो कि ओपी के भवन निर्माण के लिये युवराज शंभु ने जमीन दान करने का आश्वासन दिया है. वहीं विधायक पन्नालाल पटेल ने ओपी का भवन निर्माण विधायक विकास राशि से किये जाने का आश्वासन सार्वजनिक किया. बताते चले नदियों से घिरा दियारा क्षेत्र में पुलिस को आपराधिक गतिविधि पर तत्कालीन कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हो पाती है. ओपी खुल जाने से आपराधिक गतिविधियों अंकुश लगेगा.