कोसी कॉलेज में मना एड्स दिवस
खगडि़या. स्थानीय कोसी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय बिहारी लाल ने की एवं संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ महेश्वर मिश्र ने किया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स के कारण एवं बचाव पर विस्तृत रूप से चर्चा […]
खगडि़या. स्थानीय कोसी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय बिहारी लाल ने की एवं संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ महेश्वर मिश्र ने किया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स के कारण एवं बचाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2 मिलियन लोग प्रतिवर्ष एड्स से ग्रसित हो रहे हैं. इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. इस अवसर पर डॉ संजीव नंदन शर्मा, डॉ अनिल ठाकुर आदि के साथ स्वयं सेवकों में रंजीत रंजन प्रसाद यादव, सुजीत कुमार, पुरुषोतम कुमार, हरेंद्र प्रसाद, मो सद्दाम हुसैन, दिव्यांशु कुमार, स्नेहा कुमारी, रिया कुमारी आदि उपस्थित थे .