समय से आने लगे कर्मी

खगडि़या. समाहरणालय में तैनात कर्मी अब ससमय अपने कार्यालय आने लगे हैं. उपस्थिति पंजी की जांच के आदेश के बाद कर्मी समय पर कार्यालय पहंुच रहे हैं. सूत्र के मुताबिक एक माह में एक अथवा दो कर्मी ही विलंब से कार्यालय पहुंचे हैं, जिनकी हाजिरी काटी गयी है. डीएम राजीव रोशन के निर्देश पर हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

खगडि़या. समाहरणालय में तैनात कर्मी अब ससमय अपने कार्यालय आने लगे हैं. उपस्थिति पंजी की जांच के आदेश के बाद कर्मी समय पर कार्यालय पहंुच रहे हैं. सूत्र के मुताबिक एक माह में एक अथवा दो कर्मी ही विलंब से कार्यालय पहुंचे हैं, जिनकी हाजिरी काटी गयी है. डीएम राजीव रोशन के निर्देश पर हाल के दिनों से सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी की प्रतिदिन जांच होती है. सभी प्रधान सहायक अपने अपने कार्यालयों की उपस्थिति पंजी 10.30 बजे तक ओएस कार्यालय में प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं. हालांकि इन्हें दस मिनट तक की छूट दी गयी है. सभी कार्यालयों की उपस्थिति पंजी की जांच कर ओएस को 10.45 तक सभी पंजी को डीएम के कार्यालय में पहुंचाने को कहा गया है. सूत्र के मुताबिक इन दिनों सभी कर्मी ससमय कार्यालय पहुंचने लगे हैं, क्योंकि उपस्थिति पंजी पर सभी कर्मियों की हस्ताक्षर बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version