कुहासा के कारण सड़क पर चलना हुआ मुशकिल
फोटो है.12 में कैप्सन -सड़क पर पसरा सन्नाटा खगडि़या. सोमवार की सुबह ठंड से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं अहले सुबह अत्यधिक कुहासे के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. टोले-मोहल्ले के लोग अलाव तापते नजर आये. दूसरी ओर बच्चे सड़कों पर अपनी ठंड को बैडमिंटन खेल कर दूर भगाने का […]
फोटो है.12 में कैप्सन -सड़क पर पसरा सन्नाटा खगडि़या. सोमवार की सुबह ठंड से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं अहले सुबह अत्यधिक कुहासे के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. टोले-मोहल्ले के लोग अलाव तापते नजर आये. दूसरी ओर बच्चे सड़कों पर अपनी ठंड को बैडमिंटन खेल कर दूर भगाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि जेएनकेटी स्टेडियम में बच्चे क्रिकेट व फुटबॉल खेलते दिखायी पड़े. बड़े-बुजुर्ग कुहासा कम होने के बाद घर से निकले.