तेल की घटती कीमत का नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को फायदा
बेलदौर. लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आयी तीसरी बार गिरावट के बाद भी वाहन किराया में कोई कमी नहीं आयी है. इसके कारण लोगों मंे वाहन चालक की मनमानी व प्रशासनिक उदासीनता को लेकर नाराजगी है. सोमवार को भी पेट्रोल की कीमतों मंे 91 पैसे प्रति लीटर की हुई कमी के लाभ से […]
बेलदौर. लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आयी तीसरी बार गिरावट के बाद भी वाहन किराया में कोई कमी नहीं आयी है. इसके कारण लोगों मंे वाहन चालक की मनमानी व प्रशासनिक उदासीनता को लेकर नाराजगी है. सोमवार को भी पेट्रोल की कीमतों मंे 91 पैसे प्रति लीटर की हुई कमी के लाभ से किसान व उपभोक्ता वंचित रहे. पीडि़त उपभोक्ताओं ने बताया कि तिलाठी चौक के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल पुराने कीमत पर ही दी जा रही है. जबकि रविवार देर रात से ही फ्यूल की कीमतों मे गिरावट लागू कर दी गयी थी. बावजूद पंप संचालक पुरानी कीमतों पर ही बिक्री कर मालामाल हो रहे हैं. तेल की कीमतों में आयी तीसरी बार गिरावट के बाद भी बेलदौर से उसराहा की 12 किलोमीटर दूरी के लिए यात्री किराया 20 रुपया वसूला जा रहा है व माल ढुलाई में भी किसी प्रकार की कमी नहीं की गयी है.