अलौली. क्षेत्र में बिजली की समस्या अब दूर होगी. महीने दो महीने में यहां पूरी तरह बिजली मिलने लगेगी. यह सुनते-सुनते उपभोक्ताओं के कान पक गये लेकिन लोगों को आज तक पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पायी. उपभोक्ता किशोर कुमार, सुरेंद्र सिंह, विशाल कुमार, राहुल कुमार, सिंटू, जाकिर हुसैन आदि ने बताया कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें काफी लोगों ने आवेदन भी किया. जिन्हें कनेक्शन दिया गया, उनका कनेक्शन मिस्त्री द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा है. प्रखंड के आधे से अधिक गांव में अब तक बिजली का पोल भी खड़ा नहीं हो पाया है. बाढ़ प्रभावित चार पंचायतों में तो अभी लोगों ने सोचा भी नहीं है कि इस गांव में भी बिजली कब आयेगी. बिजली विभाग के जेई अभिज्ञान अभिराजन ने बताया कि 20 दिसंबर तक हरिपुर पावर ग्रिड चालू होगा. वहीं अप्रैल तक अलौली पावर ग्रिड चालू होने की संभावना है. तब यहां बिजली व्यवस्था सुधर सकेगी.
अलौली में बिजली सपना कर कर रह गया
अलौली. क्षेत्र में बिजली की समस्या अब दूर होगी. महीने दो महीने में यहां पूरी तरह बिजली मिलने लगेगी. यह सुनते-सुनते उपभोक्ताओं के कान पक गये लेकिन लोगों को आज तक पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पायी. उपभोक्ता किशोर कुमार, सुरेंद्र सिंह, विशाल कुमार, राहुल कुमार, सिंटू, जाकिर हुसैन आदि ने बताया कि बिजली कनेक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement