खगडि़या. रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में मंगलवार से छह दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ. जिले में 30 प्रशिक्षणार्थियों को मुरगी पालन की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण का उद्घाटन रूढ़ सेठी के निदेशक डॉ चितरंजन प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुरगी पालन अगर पूरी मुस्तैदी के साथ करें तो इसमें काफी मुनाफा हो सकता है. मुरगी पालन को मुनाफा का कारोबार बताते हुए निदेशक ने कहा कि आज के दिन मुरगी के ढेर सारी डिमांड है. स्थिति तो यह है कि लोग बाजार में पर्याप्त मात्रा में मुरगी/ मुरगा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. इन्होंने कहा कि मुरगी पालने में थोड़ी जानकारी की आवश्यकता है. ताकि इस कारोबार में लोगों को नुकसान न हो. निदेशक ने कहा कि आज ऐसे कई उदाहरण हैं. जिन्होंने पहले मुरगी पालन का प्रशिक्षण लिया. फिर अपना कारोबार आरंभ किया. आज उनका कारोबार इतना आगे बढ़ा कि अब वे दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. वहीं प्रशिक्षण दे रहे डॉ शिव नारायण सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे लोगों को मुरगी पालने के तौर तरीके, चिकित्सीय जानकारी तथा मुरगी के आहार के संदर्भ में जानकारी दी.
BREAKING NEWS
मुरगी पालन की दी गयी जानकारी
खगडि़या. रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में मंगलवार से छह दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ. जिले में 30 प्रशिक्षणार्थियों को मुरगी पालन की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण का उद्घाटन रूढ़ सेठी के निदेशक डॉ चितरंजन प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुरगी पालन अगर पूरी मुस्तैदी के साथ करें तो इसमें काफी मुनाफा हो सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement