बेला नोवाद की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया

फोटो है 22 में कैप्सन : जीत के खिताब के साथ विजेता टीम के खिलाड़ीबेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेलानोवाद में आयोजित नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान टीम ने बेलदौर टीम को छह विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को टॉस जीत कर बेलदौर टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

फोटो है 22 में कैप्सन : जीत के खिताब के साथ विजेता टीम के खिलाड़ीबेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेलानोवाद में आयोजित नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान टीम ने बेलदौर टीम को छह विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को टॉस जीत कर बेलदौर टीम के खिलाड़ी 17.3 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए महज 76 रन बना सकी. जबाव में उतरी मेजमान टीम बेलानोवाद के खिलाडि़यों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 15.2 ओवर का सामना करते हुए चार विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. मालूम हो कि बेला नोवाद के गौरवशाली खेल मैदान मे सम्राट क्रिकेट कल्ब के सौजन्य से नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें आठ टीम के खिलाडि़यों ने भाग लिया. टूर्नार्मेंट का उदघाटन स्थानीय मुखिया अर्चना देवी द्वारा कराते हुए 25 अक्टूबर से मैच का शुभारंभ कराया गया था. जुगेश व श्रवण राज ने उदघोषक एवं ऋषि कुमार व मंटू कुमार ने बेहतर अंपायरिंग कर सीरीज को दिलचस्प बनाये रखा. विजेता टीम को कन्या विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता टीम को सुप्रिया सुशांत ने शील्ड देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच के विजेता मेजबान टीम के कप्तान सौरभ कुमार को मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने फाइनल मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन विकेट चटकाकर अपने टीम को 23 रनों का सहयोग किया, जबकि सीरिज में कुल नौ विकेट चटकाते हुए अपने 52 रनों के सहयोग से टीम को फाइनल मैच का विजेता बना दिया. शील्ड वितरण के दौरान प्रमोद यादव, शशि कुमार, गौरीशंकर शर्मा समेत दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version