बेनामी जमीन होगी सरकारी घोषित : डीएम
खगडि़या. जिले की बेनामी/लावारिस जमीन को सरकारी जमीन घोषित की जायेगी. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने कही है. उन्होंने कहा कि जिले का नया खतियान का निर्माण कराया जायेगा. यह कार्य निरंतर जारी है. जमीन के कंप्यूटराइजेशन के लिए किसानों से प्रपत्र दो में जमीन का ब्योरा मांगा जा रहा है. इन्होंने बताया कि […]
खगडि़या. जिले की बेनामी/लावारिस जमीन को सरकारी जमीन घोषित की जायेगी. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने कही है. उन्होंने कहा कि जिले का नया खतियान का निर्माण कराया जायेगा. यह कार्य निरंतर जारी है. जमीन के कंप्यूटराइजेशन के लिए किसानों से प्रपत्र दो में जमीन का ब्योरा मांगा जा रहा है. इन्होंने बताया कि लावारिस/बेनामी जमीन जिनका कागजात किसी व्यक्ति/ किसान के पास नहीं है. अथवा दखल में होने के बावजूद वे इस जमीन का कोई भी कागजात/ ब्योरा प्रपत्र दो में भर कर नहीं देते हैं, तो ऐसे जमीन को सरकारी घोषित कर दी जायेगी. हालांकि जिलाधिकारी ने यह बताया कि जमीन की घोषणा के बाद अगर लोगों के द्वारा कोई आपत्ति की जाती है तो उसकी सुनवाई की जायेगी. जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिखाने के बाद सरकारी घोषित जमीन को खारिज कर आपत्ति करने वाले व्यक्ति के नाम पर दर्ज कर दी जायेगी.