कैथी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर लगा गबन का आरोप
खगडि़या. चौथम प्रखंड क्षेत्र के कैथी पैक्स के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 20 लाख रुपये गबन कर लिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम को आवेदन देते हुए बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैंक से मिल कर 150 सदस्यों का जाली हस्ताक्षर कर केसीसी कर्ज के रूप […]
खगडि़या. चौथम प्रखंड क्षेत्र के कैथी पैक्स के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 20 लाख रुपये गबन कर लिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम को आवेदन देते हुए बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैंक से मिल कर 150 सदस्यों का जाली हस्ताक्षर कर केसीसी कर्ज के रूप में 20 लाख रुपया निकासी कर लिया. कर्जदार सदस्यों को अब तक ऋण की जानकारी भी नहीं है. उन्होंने कैथी पैक्स के केसीसी के ऋण की जांच की मांग जिलाधिकारी से की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जायेगी.