दूधिया रोशनी से नहाया शहर
खगडि़या. आजकल मुख्यालय की लगभग सभी सड़कों पर बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट लग चुकी है. गली-मुहल्ले की सड़कों पर पर्याप्त रोशनी हो रही है. वहीं स्थानीय दक्षिणी हाजीपुर के मुहल्ले वार्ड नंबर 17 के लोगों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है. वहीं स्थानीय निवासी अवधेश कुमार, पप्पू वर्मा आदि लोगों ने […]
खगडि़या. आजकल मुख्यालय की लगभग सभी सड़कों पर बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट लग चुकी है. गली-मुहल्ले की सड़कों पर पर्याप्त रोशनी हो रही है. वहीं स्थानीय दक्षिणी हाजीपुर के मुहल्ले वार्ड नंबर 17 के लोगों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है. वहीं स्थानीय निवासी अवधेश कुमार, पप्पू वर्मा आदि लोगों ने बताया कि शहर के सभी गली व मुहल्ले में एलइडी लाइट लगायी गयी लेकिन वार्ड नंबर 17 के लोगों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है. इससे मुहल्ले के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इससे लोग देर रात उक्त सड़क होकर विशेष कार्य के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलना जाता है. उन्होंने नप सभापति मनोहर यादव से लाइट लगाने की मांग की है.