थ्री मेन कमेटी के माध्यम से होगी शिकायतों की जांच
अलौली. प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध शिकायतों की जांच थ्री मेन (तीन सदस्यीय) कमेटी द्वारा की जायेगी. जिनके शिकायत आवेदन में प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध है. उस पर कार्रवाई बीडीओ स्तर से की जायेगी. उक्त निर्णय प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (प्रखंड 20 सूत्री बैठक) की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर के स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में […]
अलौली. प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध शिकायतों की जांच थ्री मेन (तीन सदस्यीय) कमेटी द्वारा की जायेगी. जिनके शिकायत आवेदन में प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध है. उस पर कार्रवाई बीडीओ स्तर से की जायेगी. उक्त निर्णय प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (प्रखंड 20 सूत्री बैठक) की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर के स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में बैठक प्रस्ताव के निर्णय से लिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लोहा सिंह द्वारा किया गया. बीस सूत्री सदस्य अजय मंडल ने बैठक में नियोजित शिक्षक रवींद्र कुमार, नूतन शर्मा, रीता कुमारी आदि ने प्रमाण पत्रों के प्रति उपलब्ध कराते हुए शिक्षा के मुद्दे पर कई तरह की कठिनाइयों से अवगत कराया. स्वास्थ्य विभाग पर सदस्य रंजीत सिंह, सुनील सिंह, विनोद राम ने विभिन्न तरह के मुद्दे रखे. मनरेगा, जल संसाधन, केसीसी, खाद्य सुरक्षा, आवास, कृषि , पशुपालन, बिजली आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. सदस्यों द्वारा जो भी शिकायतें आयी या फिर कार्यालय स्तर से जो भी शिकायतें उपलब्ध है. उन सभी का तीन सदस्यीय समिति गठन कर जांच की जायेगी. बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, पीओ जफर अंसारी,बीएचओ डॉ पशुपति कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ जितू, बीएओ गोपाल रंजन, जेई बिजली अभिज्ञान अभिराजन, शिक्षा विभाग, बैंक शाखा के प्रतिनिधि के अलावे सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि टुनटुन पासवान, सुनील कुमार, अजय मंडल, विनोद राम, रंजीत साह, मणिभूषण गुप्ता, नंद लाल सदा आदि उपस्थित थे.