आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत में जिप सदस्य पिंकु देवी द्वारा तीन नये आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया गया. मौके पर भाजपा नेता अखिल कुमार राय, वंशीधर सिंह, चितरंजन राय, अमृत राज, विभाष यादव, मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद थे. इस निर्माण कार्य में वार्ड संख्या तीन के केंद्र संख्या तीन, वार्ड संख्या 10 के केंद्र […]
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत में जिप सदस्य पिंकु देवी द्वारा तीन नये आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया गया. मौके पर भाजपा नेता अखिल कुमार राय, वंशीधर सिंह, चितरंजन राय, अमृत राज, विभाष यादव, मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद थे. इस निर्माण कार्य में वार्ड संख्या तीन के केंद्र संख्या तीन, वार्ड संख्या 10 के केंद्र संख्या चार व वार्ड संख्या पांच में केंद्र संख्या 161 के लिए सरकारी भवन बनेगा.