सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति
खगडि़या. विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता के आग्रह पर नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने जिला मुख्यालय के सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है. विधान पार्षद श्री मेहता ने नगर परिषद क्षेत्र के मील रोड व एसडीओ रोड के जर्जर सड़क के निर्माण का आग्रह किया था. श्री मेहता ने वार्ड नंबर 13 से […]
खगडि़या. विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता के आग्रह पर नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने जिला मुख्यालय के सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है. विधान पार्षद श्री मेहता ने नगर परिषद क्षेत्र के मील रोड व एसडीओ रोड के जर्जर सड़क के निर्माण का आग्रह किया था. श्री मेहता ने वार्ड नंबर 13 से परमानंदपुर ढाला तक सड़क के किनारे नाला निर्माण की मांग की थी. श्री मेहता के आग्रह पर नगर विकास मंत्री ने ढक्कन सहित नाला तथा एसडीओ रोड व मील रोड सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है.