फोटो है 21 में कैप्सन : दिन में बंद रहा अंचल नजारत खगडि़या. सदर अंचल कार्यालय का नजारत विभाग के नियम/निर्देश से नहीं बल्कि नाजिर के मन मुताबिक खुलता है तथा बंद होता है. यहां न तो डीएम का आदेश चलता है, और न ही बीडीओ अथवा सीओ का. गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचे कई लोगों का वापस लौटना पड़ा. दूर-दूर गांव से अंचल कार्यालय पहुंचे ये लोग जमीन की मापी की जानकारी लेने, शुल्क जमा करने तथा मुआवजे से संबंधित जानकारी के लिए परेशान थे. अंचल अधिकारी प्रशिक्षण लेने पटना गये हुए थे व अंचल नाजिर अपने कार्यालय में ताला जड़ कर कार्यालय से गायब थे. जानकारी नहीं मिलने से परेशान होकर ये लोग तो वापस लौट गये. किंतु सच्चाई यह सामने आई कि अंचल अधिकारी के जिले में मौजूद रहने के बावजूद भी नजारत कार्यालय प्राय: बंद ही रहता है. और नाजिर गायब रहते हैं. सूत्र बताते हैं कि अंचल नाजिर के विरुद्ध जिला स्तर पर रिपोर्ट भी की जा चुकी है. इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. नजारत कार्यालय बंद रहने के कारण लोग तो परेशान होते ही है. साथ ही विभागीय कार्य भी प्रभावित होते हैं. वहीं सीओ भी जिला मुख्यालय के बाहर थे.
नाजिर के मन से खुलता है अंचल नजारत
फोटो है 21 में कैप्सन : दिन में बंद रहा अंचल नजारत खगडि़या. सदर अंचल कार्यालय का नजारत विभाग के नियम/निर्देश से नहीं बल्कि नाजिर के मन मुताबिक खुलता है तथा बंद होता है. यहां न तो डीएम का आदेश चलता है, और न ही बीडीओ अथवा सीओ का. गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचे कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement