आपूर्ति अभिकर्त्ता की नियुक्ति के लिए लिखा पत्र
खगडि़या. डीएम राजीव रोशन में डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न के आपूर्ति के लिए जिले में दो आपूर्ति अभिकर्ता की नियुक्ति करने के लिए एसएफसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. कहा कि आपूर्ति अभिकर्ता की कमी के कारण डोर स्टेप डिलेवरी प्रभावित हो रहा है. डीलरों का ससमय खाद्यान्न नहीं मिल पाता […]
खगडि़या. डीएम राजीव रोशन में डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न के आपूर्ति के लिए जिले में दो आपूर्ति अभिकर्ता की नियुक्ति करने के लिए एसएफसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. कहा कि आपूर्ति अभिकर्ता की कमी के कारण डोर स्टेप डिलेवरी प्रभावित हो रहा है. डीलरों का ससमय खाद्यान्न नहीं मिल पाता है. डीएम ने बेलदौर प्रखंड में एक तथा परबत्ता व गोगरी प्रखंड के लिए एक हड़ताल सह आपूर्ति अभिकर्ता को नियुक्त करने का अनुरोध किया है.