बाल कल्याण परिषद की बैठक
खगडि़या. जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को अपर समाहर्ता एमएच रहमान की अध्यक्षता में हुई. इसमें संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य सिविल सर्जन की अनुपस्थिति पर अपर समाहर्ता सह अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये लिये बाल कल्याण परिषद पटना को […]
खगडि़या. जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को अपर समाहर्ता एमएच रहमान की अध्यक्षता में हुई. इसमें संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य सिविल सर्जन की अनुपस्थिति पर अपर समाहर्ता सह अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये लिये बाल कल्याण परिषद पटना को लिखा जायेगा. बैठक में एक अन्य प्रस्ताव में जिले में कामकाजी महिलाओं के नवजात शिशुओं को रख रखाव के लिए 45 क्रेच केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संस्था के सदस्य नरेंद्र कुमार, राज किशोर यादव, कृष्ण कुमार, मनोज देव, आरती कुमारी, मो शोएब, अनिल यादव, अशोक देव, अजय कुमार चौधरी, दिनेश पासवान, प्रकाश सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, मो बरकत अली, रोशन कुमार आदि मौजूद थे.