सदर अंचल को 12 लाख उप आवंटित
खगडि़या. भूमिहीनों के लिये जमीन क्रय हेतु जिला स्तर से सदर अंचल को 12 लाख रुपये उप आवंटित किये गये हैं. बीते दिनों सदर सीओ ने जमीन क्रय के लिए जिला स्तर से राशि आवंटन की मांग की थी. इसके बाद उन्हें यह राशि उप आवंटित की गयी है.
खगडि़या. भूमिहीनों के लिये जमीन क्रय हेतु जिला स्तर से सदर अंचल को 12 लाख रुपये उप आवंटित किये गये हैं. बीते दिनों सदर सीओ ने जमीन क्रय के लिए जिला स्तर से राशि आवंटन की मांग की थी. इसके बाद उन्हें यह राशि उप आवंटित की गयी है.