सड़क दुर्घटना में पोस्टमास्टर घायल
चौथम. थाना क्षेत्र के एनएच 107 के तरवा गांव के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार चौथम डाक घर के डाकपाल मधु कुमार एवं गोगरी के लड्डू प्रसाद बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए करुआ मोड़ स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार के […]
चौथम. थाना क्षेत्र के एनएच 107 के तरवा गांव के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार चौथम डाक घर के डाकपाल मधु कुमार एवं गोगरी के लड्डू प्रसाद बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए करुआ मोड़ स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार के सिर एवं हाथ में चोट लगी है. डॉक्टर ने दोनों को खतरे से बाहर बताया. वहीं करुआ मोड़ के पास चौथम थाना से लौट रही महिला चौकीदार फोटो देवी को बाइक से ठोकर लगने से घायल हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.