बस स्टैंड से जबरन वसूली पर लगे रोक: त्यागी

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करते महेंद्र त्यागी प्रतिनिधि, चौथमजिला मोटर परिवहन चालक, उप चालक श्रमिक संघ के महासचिव महेंद्र त्यागी एवं अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिले में फर्जी मोटर चालक संघ के लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. दोनों ने कहा कि जिले के दर्जनों चौक-चौराहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करते महेंद्र त्यागी प्रतिनिधि, चौथमजिला मोटर परिवहन चालक, उप चालक श्रमिक संघ के महासचिव महेंद्र त्यागी एवं अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिले में फर्जी मोटर चालक संघ के लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. दोनों ने कहा कि जिले के दर्जनों चौक-चौराहों पर स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से गाड़ी स्टाफ से जबरन रंगदारी वसूली जा रही है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अधिनियम के विरुद्ध फर्जी मोटर परिवहन व्यावसायिक संघ द्वारा बहाल स्टैंड किरानी के विरुद्ध 28 फरवरी 2013 को शिकायत आवेदन दिया था. जिलाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई के लिए जिला राजस्व शाखा के अपर समाहर्ता को निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला राजस्व शाखा के उपसमाहर्ता ने ज्ञापांक 477 दिनांक 20 मार्च 2013 को फर्जी मोटर परिवहन संघ के सचिव सुनील चौधरी एवं अध्यक्ष मुन्ना चौरसिया को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का पत्र जारी किया था. बावजूद फर्जी स्टैंड किरानी द्वारा अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. बहरहाल पुलिस अधीक्षक किम ने कार्रवाई की पहल करते हुए जिला के सभी थानाध्यक्ष को फर्जी स्टैंड किरानी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज का आदेश दिया है. अध्यक्ष सचिव ने पुलिस प्रशासन से अवैध धंधे पर रोक एवं जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version