सन्हौली में खुलेगा क्षितिज शिक्षा केंद्र
खगडि़या. पुलिस एवं समाज के सहयोग से शुरू किये गये क्षितिज शिक्षा केंद्र का पहला केंद्र हरिपुर में शुरू किया गया. 9 दिसंबर 14 मंगलवार को दुर्गा स्थान सन्हौली में क्षितिज शिक्षा केंद्र सन्हौली का शुभारंभ होगा. शिक्षा केंद्र सन्हौली का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक किम के द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक […]
खगडि़या. पुलिस एवं समाज के सहयोग से शुरू किये गये क्षितिज शिक्षा केंद्र का पहला केंद्र हरिपुर में शुरू किया गया. 9 दिसंबर 14 मंगलवार को दुर्गा स्थान सन्हौली में क्षितिज शिक्षा केंद्र सन्हौली का शुभारंभ होगा. शिक्षा केंद्र सन्हौली का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक किम के द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अभियान विमलेश चंद्र झा रहेंगे. उक्त जानकारी मनीष कुमार सिंह ने दी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डॉ जैनेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अमन सिन्हा, चंदन चौहान, अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार आदि तैयारी में लगे हैं.