अतिक्रमण की चपेट में बेलदौर बाजार

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड मुख्यालय का बाजार परिसर अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमित किये जाने से आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी है. बाजार के सड़कों का स्थायी रूप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर चौड़ी सड़कों के अस्तित्व को मिटाने की कवायद इस कदर प्रभावी हो गयी है कि बगल के कारोबारी अपनी दुकानदारी चलाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड मुख्यालय का बाजार परिसर अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमित किये जाने से आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी है. बाजार के सड़कों का स्थायी रूप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर चौड़ी सड़कों के अस्तित्व को मिटाने की कवायद इस कदर प्रभावी हो गयी है कि बगल के कारोबारी अपनी दुकानदारी चलाने के लिए देखा-देखी में अपनी दुकान सड़कों पर फैला दिया है. बाजार के दुर्गा मंदिर रोड में दुकानदार सड़कों पर पक्का निर्माण कर सड़क तक दुकान फैला दिये हैं. 40 फीट चौड़ी सड़क सिमटकर 10 फीट बनती जा रही है. इससे उत्पन्न जाम से लोगों को हर रोज रू-ब-रू होना पड़ता है. अंचल प्रशासन को ग्रामीणों ने कई बार बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों में ब्रह्मचारी सिंह, रवि कुमार निराला, ओमप्रकाश क्रांति, संजय सोनी, तेजनारायण गुप्ता, शिवकुमार अग्रवाल समेत दर्जनों ने बताया कि बाजार के अतिक्रमण को अंचल प्रशासन अतिशीघ्र गंभीरता से लेकर कारवाई नहीं करेगी तो कुछ ही दिनों में बाजार से होकर बड़े वाहनों का आवागमन संभव नहीं हो पायेगा. वहीं अंचलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बाजार को अतिक्रमण किये जाने शिकायत मिल रही है. अंचल अमीन से अतिक्रमण का अवलोकन करा कर बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version