एसपी सिंघला को मिला बीस दिनों का समय

परबत्ता- अगुवानी पुल निर्माण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा विभागप्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता-अगुवानी गंगा पुल निर्माण की दिशा में विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही परबत्ता और आस पास के लोगों की धड़कन और तेज हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एसपी सिंघला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

परबत्ता- अगुवानी पुल निर्माण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा विभागप्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता-अगुवानी गंगा पुल निर्माण की दिशा में विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही परबत्ता और आस पास के लोगों की धड़कन और तेज हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एसपी सिंघला को लेटर ऑफ एक्सपटेंस दिया है. इसका अर्थ है कि टेंडर में निर्धारित सभी शर्तों अर्थात अग्रधन की राशि इत्यादि को पूरा करने के लिए कंपनी को 20 दिनों का समय दिया गया है. 20 दिनों में अगर एसपी सिंघला कंपनी द्वारा टेंडर के सभी शर्तों को पूरा कर दिया जाता है तो इसके बाद कंपनी को वर्क ऑर्डर मिल जायेगा. इधर पुल से जुड़ी हर पल की रिपोर्ट को देख परबत्ता तथा जिला वासियों की धड़कन और तेज हो जाती है. इस बीच कंपनी के अधिकारी अपने साजो सामान के साथ गंगा के किनारे डेरा डालना शुरू कर चुके हैं, जिसे निर्माण की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बताया जाता है कि पुल निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व यहां मिट्टी की जांच की जायेगी. जिसके लिए अभी से ही काम शुरू करने की तैयारी हो रही है. कंपनी के इंजीनियर गंगा घाट पर इसके लिए मुआयना करते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version