दो हल्का कर्मचारी के वेतन पर रोक

एडीएम ने की कर्मचारियों के साथ बैठकप्रतिनिधि, खगडि़यासदर अंचल के दो हल्का कर्मचारी के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. सोमवार को एडीएम एमएच रहमान ने अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक की. बैठक में हल्का कर्मचारी गंगा देवी तथा राजेश कुमार वर्मा अनुपस्थित रहे, जिस कारण इन दोनों के वेतन भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

एडीएम ने की कर्मचारियों के साथ बैठकप्रतिनिधि, खगडि़यासदर अंचल के दो हल्का कर्मचारी के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. सोमवार को एडीएम एमएच रहमान ने अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक की. बैठक में हल्का कर्मचारी गंगा देवी तथा राजेश कुमार वर्मा अनुपस्थित रहे, जिस कारण इन दोनों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए एडीएम ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है. अभियान बसेरा की उपलब्धि पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त की. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी हल्का कर्मचारियों को पूर्व में ही लक्ष्य दिया जा चुका है, किंतु उपलब्धि अच्छी नहीं है. इन्होंने अभियान बसेरा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी हल्का कर्मचारी को विशेष रूप से रुचि दिखाने का निर्देश दिया. दाखिल खारिज तथा दखल दहानी के लिए पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंप के संदर्भ में एडीएम ने कहा कि इन शिविरों में अपेक्षा के अनुरूप आवेदन पत्र जमा नहीं हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

Next Article

Exit mobile version