खाता खोलने के लिए 20 एवं 27 को लगेंगे शिविर

खगडि़या : पीएम जन धन योजना के तहत शत-प्रतिशत लोगों के खाते के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. जहां बैंक खाता से वंचित लोगों के खाते खोले जायेंगे. अब तक अपेक्षा से कम लोगों के खाते खोले गये हैं, जिस कारण पंचायत स्तर पर शिविर लगाने का निर्णय लिया है. डीएम राजीव रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

खगडि़या : पीएम जन धन योजना के तहत शत-प्रतिशत लोगों के खाते के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. जहां बैंक खाता से वंचित लोगों के खाते खोले जायेंगे. अब तक अपेक्षा से कम लोगों के खाते खोले गये हैं, जिस कारण पंचायत स्तर पर शिविर लगाने का निर्णय लिया है.

डीएम राजीव रोशन ने बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर किसान, मजदूर, छात्र कामगार तथा छूटे हुए सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के खाते शिविर में खोलने का निर्देश दिया. शिविर में शाखा प्रबंधक के साथ-साथ इसमें सहयोग करने के लिए विकास मित्र, टोला सेवक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, पंचायत सेवक को उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि सभी पंचायतों में सार्वजनिक जगहों पर दो बार शिविर लगाये जायेंगे. पहला शिविर 20 दिसंबर को लगाया जायेगा तथा दूसरा शिविर 27 दिसंबर को लगेगा. शिविर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लगा रहेगा, जिसमें पीएम जन धन योजना के तहत लोगों के खाते खोले जायेंगे.

बैठक में बैकिंग उपसमाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर सिंह, एलडीएम सजल चटराज सहित कई बैंकों के प्रबंधक/ प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version