महादलितों की आंखों की हुई जांच

फोटो है 3 में कैप्सन : आंख की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, महेशखूंटनिदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा बिहार पटना के आदेशानुसार जिला अंधापन नियंत्रण को लेकर पकरैल पंचायत के महादलित कि बस्ती शादीपुर, बदिया में रेफरल अस्पताल गोगरी के नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ कौशल किशोर सुमन ने 273 महादलितों की आंख की जांच की, जिसमें छियालीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

फोटो है 3 में कैप्सन : आंख की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, महेशखूंटनिदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा बिहार पटना के आदेशानुसार जिला अंधापन नियंत्रण को लेकर पकरैल पंचायत के महादलित कि बस्ती शादीपुर, बदिया में रेफरल अस्पताल गोगरी के नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ कौशल किशोर सुमन ने 273 महादलितों की आंख की जांच की, जिसमें छियालीस लोगों को 26 जनवरी को नि:शुल्क चश्मा दिया जायेगा. जांचोपरांत जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी, उन्हंे सदर अस्पताल खगडि़या में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने कि सलाह दी गयी. दलित महादलित पुकार संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सनोज सम्राट ने सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि महादलितों को आंख के इलाज के लिए खर्च से बचाया जा रहा है. नेत्र चिकित्सक ने बताया कि 16 व 18 दिसंबर को परबत्ता में महादलितों की आंख की जांच की जायेगी. मौके पर टीम में अश्विनी, प्रभात, अविनाश, दिलीप सहित वार्ड सदस्य इंदल कुमार, पंसस चंदुला देवी, वटन सदा, सिकंदर कुमार जयकुमार पासवान, अरुण यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version