अब चौकीदार भी करेंगे गश्ती : एसपी
फोटो है 15 व 16 में कैप्सन : बैठक करतीं एसपी किम व उपस्थित थानाध्यक्षप्रतिनिधि, खगडि़याअब जिले के चौकीदारों को भी क्षेत्र में गश्ती करनी होगी. क्षेत्र में ठंड और शीतलहर में बढ़ने वाले अपराध को ध्यान में रखते हुए एसपी किम ने यह आदेश एहतियात के तौर पर जारी किया है. मंगलवार को मासिक […]
फोटो है 15 व 16 में कैप्सन : बैठक करतीं एसपी किम व उपस्थित थानाध्यक्षप्रतिनिधि, खगडि़याअब जिले के चौकीदारों को भी क्षेत्र में गश्ती करनी होगी. क्षेत्र में ठंड और शीतलहर में बढ़ने वाले अपराध को ध्यान में रखते हुए एसपी किम ने यह आदेश एहतियात के तौर पर जारी किया है. मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी किम ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को क्षेत्र के चौकीदारों को रूट बना कर गश्ती कराने का अहम निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि शीत लहर में सबसे अधिक चोरी की घटना बढ़ जाती है, जिस बाबत यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में छिनतई व लूट पाट की घटना भी बढ़ जाती है. इसके लिए थाना की गश्ती टीम लगातार गश्ती करेगी. उन्होंने पसराहा पुलिस की हथियार बरामदगी की सफलता की सराहना भी बैठक में की. बैठक में उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के वारंटी व मोस्ट वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ गोगरी संजय कुमार, इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार, चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.