फोटो है 15 व 16 में कैप्सन : गोगरी में बनाया गया पानी टंकी व बेकार बहता रहता है पानी जल संरक्षण को धता बता रहा विभागप्रतिनिधि, गोगरीएक तरफ जहां सरकारी स्तर पर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी और नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में बेकार पानी को बहाया जा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण नगर पंचायत में बीते चार पांच माह से रोजाना हजारों लीटर पानी बिना उपयोग के बरबाद हो रहा है. जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ध्यान दे रही है और न ही पीएचइडी विभाग ही इस ओर ध्यान दे रहा है. बताते चलें चले नगर पंचायत में पेय जल आपूर्ति योजना के तहत जल मीनार के साथ नपं में लोगों को जल आपूर्ति कराना है जिसके लिए विभाग के संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अब तक लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं अधूरा कार्य पड़े होने के कारण जगह-जगह लगाये गये खुले नल के पाइप से घंटों सप्लाइ का पानी बहता रहता है. जिससे जल की बरबादी हो रही है और लोगों को जल का लाभ भी नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो जल आपूर्ति का कार्य 2012 तक पूर्ण हो जाना था. परंतु विभागीय उदासीनता के कारण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ. वहीं जल की बरबादी को लेकर कहते हैं कि विभागीय स्तर पर जहां-जहां नल के लिए पाइप निकाले या जगह छोड़े गये हंै, वहां पर नल की टोटी लगा देनी चाहिए. नगर पंचायत अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. कार्य का जिम्मा पीएचडी विभाग के अधीन है इस संबंध में उन्हे कुछ अवश्य करना चाहिए.
नगर पंचायत में बेकार का बहाया जा रहा है पानी
फोटो है 15 व 16 में कैप्सन : गोगरी में बनाया गया पानी टंकी व बेकार बहता रहता है पानी जल संरक्षण को धता बता रहा विभागप्रतिनिधि, गोगरीएक तरफ जहां सरकारी स्तर पर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी और नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में बेकार पानी को बहाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement