नशा का बढ़ता चलन देश के चिंता का विषय

मानसी. देश में नशा का बढ़ता चलन राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है. इससे निजात दिलाने के लिए समाज के सम्मानित लोगों को आगे आना होगा. उक्त बातें नशा मुक्त भारत के संयोजक प्रेम कुमार यशवंत ने फेनगो में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि घर के बड़े लोग शराब पीकर घर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

मानसी. देश में नशा का बढ़ता चलन राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है. इससे निजात दिलाने के लिए समाज के सम्मानित लोगों को आगे आना होगा. उक्त बातें नशा मुक्त भारत के संयोजक प्रेम कुमार यशवंत ने फेनगो में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि घर के बड़े लोग शराब पीकर घर पर आने से बच्चों पर इसका सीधा असर दिखायी दे रहा है. इससे कम उम्र के लोगों में भी नशा लेने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. अगर समय पर इसके लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं किया जायेगा तो आने वाले समय में ऐसे लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हो जायेगी. कार्यक्रम में वैध पंकज जी ने कहा कि नशा का आदत छुड़ाने के लिए आयुर्वेद इलाज कारगर साबित होता है. कार्यक्रम के समापन वैदिक प्रवक्ता शंकर प्रसाद आर्य के विचार के बाद समाप्त किया गया. कार्यक्रम में गांव की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version