दोपहर में मात्र एक घंटे ही मिली सूरज की रोशनी
फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : कुछ ऐसे ही कुहासे से घिरा रहा शहर व अलाव तापते रहे लोग ठंड से जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैकुछ निजी शिक्षण संस्थान स्वत: बंद कर लिया गयाजबकि कुछ शिक्षण संस्थान को है डीएम के आदेश इंतजारजिले में कहीं गयी है अलाव की व्यवस्थाप्रतिनिधि, […]
फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : कुछ ऐसे ही कुहासे से घिरा रहा शहर व अलाव तापते रहे लोग ठंड से जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैकुछ निजी शिक्षण संस्थान स्वत: बंद कर लिया गयाजबकि कुछ शिक्षण संस्थान को है डीएम के आदेश इंतजारजिले में कहीं गयी है अलाव की व्यवस्थाप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में ठंड से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग गरमी पाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि बताया जा रहा है कि राज्य स्तर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अलाव के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है. बुधवार को जिले का तापमान विकीपीडिया के अनुसार न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह से ही लोग धूप की झलक पाने के लिए तरसते नजर आये. कंपकपी और सर्द हवाओं के कारण लोगों ने अपने घर के बाहर कदम भी नहीं रखा. दोपहर में लोगों को थोड़ी सी धूप मिली तो लोग अपने-अपने घरों की छत पर नजर आये. लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को ज्यादा देर तक छत पर टिकने नहीं दिया. गरीबों का है बुरा हालइस कड़ाके की ठंड में जिले के गरीब लोगों का बुरा हाल है. ऐसे लोगों के पास ठंड से बचने के लिए एक अदद कंबल तक नहीं है. पिछले वर्ष ऐसे ही ठंड के मौसम में जिलाधिकारी ने रात के अंधेरे में निकल कर कंबल का वितरण किया था. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. देखना है क्या इस बार भी ऐसा ही होता है.