बैठक में अनुपस्थिति विवरणी समयावधि के अंदर देने का निर्देश
प्रतिनिधि, बेलदौरटोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक एवं लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों की संयुक्त बैठक बुधवार को बीआरसी भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक श्यामदेव प्रसाद ने की. इसमें केआरपी रामप्रवेश रजक ने मानदेय मिलने में होने वाले विलंब के कारणों के बारे में बताते […]
प्रतिनिधि, बेलदौरटोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक एवं लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों की संयुक्त बैठक बुधवार को बीआरसी भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक श्यामदेव प्रसाद ने की. इसमें केआरपी रामप्रवेश रजक ने मानदेय मिलने में होने वाले विलंब के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि एक साथ सबों की अनुपस्थिति विवरणी नहीं मिल पाने के कारण इसका भुगतान लंबित रह जाता है. इसका भुगतान समय पर हो इसके लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक माह के 20 से 24 तारीख के बीच सक्षम कार्यालयों में अनुपस्थिति विवरणी जमा हो जाएं. इसमें जितनी लापरवाही बरती जायेगी मानदेय भुगतान में भी उतनी ही परेशानी उत्पन्न होगी. बैठक में इन बातों की चर्चा के अलावा साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी योग्य परिवारों का बैंक में खता खोलवाने के लिए लगने वाले शिविर के बारे में जानकारी दी गयी. इसके तहत कहा गया कि आगामी 20 एवं 27 दिसंबर को विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में सभी उपस्थित होकर परिवारों को चिह्नित कर बैंक खाता खुलवाने में सहयोग करें. इसके अलावा अक्षर आंचल योजना के साथ ही निर्मल भरत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिश निदेश दिया गया. विगत 28 दिसंबर को होने वाली प्रमाणीकरण परीक्षा एवं 26 मार्च 15 को होने वाली महा परीक्षा के बारे में भी चर्चा की गयी. इसमें टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष समीर कुमार, नरेश रजक, प्रफ्फुल चंद्र, पप्पू कुमार, किस्मत अली, रेणु देवी, बबीता, पंकज कुमार, शंकर सहनी सहित दर्जनों टोला सेवक एवं प्रेरकों ने भाग लिया.