संपर्क यात्रा के नाम पर चंदा वसूली का विरोध

फोटो है 13 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते जदयू नेताप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के नाम पर जिले में व्यवसायियों व अधिकारियों से हो रही वसूली का विरोध जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में बुधवार को हुई. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु गठित तैयारी समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

फोटो है 13 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते जदयू नेताप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के नाम पर जिले में व्यवसायियों व अधिकारियों से हो रही वसूली का विरोध जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में बुधवार को हुई. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु गठित तैयारी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सह विधान पार्षद सोने लाल मेहता ने की. सदर विधायक पूनम देवी यादव तथा तैयारी समिति के अध्यक्ष सह प्रदेश राजनीतिक सलाहकार अरुण कुमार यादव ने संपर्क यात्रा पर विस्तृत चर्चा की. तैयारी समिति में शामिल जदयू कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के मद्देनजर जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में तय की गयी कि कार्यक्रम के एक दिन पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी. बैठक में आगामी 15 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी के साथ साथ कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन ने बताया कि जेएनकेटी इंटर विद्यालय के स्टेडियम में संपर्क यात्रा सह जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन होना है. बैठक में व्यापारियों व पदाधिकारियों के दोहन का भी विरोध किया. जिला प्रवक्ता ने सम्मेलन के नाम पर पदाधिकारी व व्यापारी को रुपया नहीं देने की अपील की. बैठक में दीपक सिन्हा, अशोक सिंह, मनोज सिंह, बबलू मंडल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनिल जायसवाल,सुबोध यादव, योगेंद्र सिंह, शंभु झा, पंकज पटेल, मो साहबउद्दीन, मंटून चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version