फुटकर विक्रेताओं पर एसडीओ ने लगाया जुर्माना

प्रतिनिधि, खगडि़यासदर एसडीओ सुनील ने शहर में सड़कों के बगल में दुकान लगा कर सामान बेचने वाले कई फुट कर विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया है. बुधवार की देर शाम एसडीओ ने सड़क के किनारे ठेला लगा कर सामान बेचने वाले कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. जानकारी के मुताबिक इन विक्रेताओं से 19 हजार 100 रुपया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 10:01 PM

प्रतिनिधि, खगडि़यासदर एसडीओ सुनील ने शहर में सड़कों के बगल में दुकान लगा कर सामान बेचने वाले कई फुट कर विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया है. बुधवार की देर शाम एसडीओ ने सड़क के किनारे ठेला लगा कर सामान बेचने वाले कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. जानकारी के मुताबिक इन विक्रेताओं से 19 हजार 100 रुपया जुर्माने के तौर पर राजस्व वसूली की गयी है. साथ ही इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया है. एसडीओ ने पकड़े गये फुटकर विक्रेताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दोबारा सड़क पर ठेला लगाने पर दो हजार रुपये तथा पुन: तीसरी बार पकड़े जाने पर इनसे जुर्माने के तौर पर पांच हजार रुपये की वसूली की जायेगी. साथ ही उसे जेल भी भेजा जा सकता है. मौके पर एसडीओ के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद भी उपस्थित थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सड़क पर ठेला लगा कर सामान बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं है. डीएम के निर्देश के आलोक में इन्होंने कहा है कि सड़क पर तथा चौराहा पर ठेला/दुकान लगा कर आवागमन बाधित करने वाले फुटकर विक्रेताओं की समानों को जब्त पर उन्हें दंडित किया जायेगा. इधर अधिकारी के इस कार्रवाई से फुटकर विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. आम लोगों ने जहां अधिक ारी के इस कार्रवाई को जनोपयोगी बताया है, वहीं फुटकर विक्रेता संघ ने एसडीओ के इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version