पैक्स अध्यक्ष को मिला समिति संचालन का प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, चौथमजिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में चौथम एवं बेलदौर के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कर पैक्स संचालन का प्रशिक्षण दिया. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक के आठ प्रमुख एजेंडों के तहत बैंक की जमा वृद्धि,धान अधिप्राप्ति, समिति की साख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:01 PM

प्रतिनिधि, चौथमजिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में चौथम एवं बेलदौर के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कर पैक्स संचालन का प्रशिक्षण दिया. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक के आठ प्रमुख एजेंडों के तहत बैंक की जमा वृद्धि,धान अधिप्राप्ति, समिति की साख सीमा की तैयारी, रबी ऋण वितरण, ऋण वसूली, समिति द्वारा उर्वरक व्यवसाय, समिति में प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं बचत खाता संचालन किये जाने हेतु पारित प्रस्ताव समर्पित किये जाने सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा के दौरान पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, उमेश सिंह, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद सहित सज्जन कुमार ने किसानों के हित से जुड़े समस्याओं पर सवाल उठाया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किसान के हित में ही सहकारिता का मूल लक्ष्य बताते हुए सहज एवं सरल प्रक्रिया अपनाये जाने की बातें कही. वहीं पैक्स अध्यक्षों द्वारा समिति की साख के साथ खिलवाड़ नहीं करने की सलाह दी. वहीं सहयोग समिति के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सहित आम सभा एवं समिति लेखा अंकेक्षण की समय सीमा में कराने की सलाह दी. बैठक में जिला के विभागीय लेखापाल कोऑपरेटिव बैंक शाखा चौथम के सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं बेलदौर शाखा के प्रबंधक लखन लाल झा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version