अलौली के बीएसएनएल उपभोक्ता परेशान

अलौली. प्रखंड क्षेत्र के बीएसएनएल टेलीफोन व मोबाइल उपभोक्ता लगभग दो माह से परेशान हैं. अलौली बखरी पथ पर निर्माण कार्य चलने से जिस दिन केबुल ज्वाइंट होता है उसी दिन फिर दूसरी जगह कट जाता है. उपभोक्ता जाकिर हुसैन ने बताया कि अलौली दूरभाष के केबुल को बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

अलौली. प्रखंड क्षेत्र के बीएसएनएल टेलीफोन व मोबाइल उपभोक्ता लगभग दो माह से परेशान हैं. अलौली बखरी पथ पर निर्माण कार्य चलने से जिस दिन केबुल ज्वाइंट होता है उसी दिन फिर दूसरी जगह कट जाता है. उपभोक्ता जाकिर हुसैन ने बताया कि अलौली दूरभाष के केबुल को बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल होते हुए खगडि़या से जोड़ा गया है. पिछले दो माह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. उपभोक्ता मो इजराइल, शैलेश कुमार, सिंटू कुमार, डब्लू कुमार, ललन कुमार, सुधीर यादव आदि ने बताया कि उक्त अवधि का टेलीफोन बिल माफ किया जाय और सेवा बहाल रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय. उपभोक्ताओं ने बताया कि अलौली दूरभाष को सीधा खगडि़या से लाइन जोड़ा जाये, ताकि सही सेवा उपलब्ध हो सके. बताया जाता है कि सरकारी पदाधिकारी को प्राप्त मोबाइल सेवा बीएसएनएल की है खराबी रहने के कारण जरूरत के समय बात भी नहीं हो पाती है.

Next Article

Exit mobile version