चरमरा गयी है बिजली व्यवस्था
अलौली. पिछले माह से अलौली क्षेत्र में बिजली व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में आ गयी है. क्षेत्र के लोग बिजली व्यवस्था में सुधार होनी की आस लगाये हुए हैं. शुक्रवार को प्रखंड परिसर में बिजली कनेक्शन के लिए लगाये गये शिविर में लोगों ने कर्मियों को बताया कि बिजली की व्यवस्था ऐसी है कि आठ […]
अलौली. पिछले माह से अलौली क्षेत्र में बिजली व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में आ गयी है. क्षेत्र के लोग बिजली व्यवस्था में सुधार होनी की आस लगाये हुए हैं. शुक्रवार को प्रखंड परिसर में बिजली कनेक्शन के लिए लगाये गये शिविर में लोगों ने कर्मियों को बताया कि बिजली की व्यवस्था ऐसी है कि आठ दिनों तक बिजली नहीं आती. कभी आती है तो इस मुहल्ले में आती है तो उस मुहल्ले में नहीं आती, जबकि लो वोल्टेज से भी क्षेत्र के लोग परेशान हैं. बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि इस प्रखंड में समुचित वोल्टेज कभी नहीं आती है. उक्त अवसर पर जेई अभिज्ञान अभिराजन ने बताया कि बहुल जल्द ही हरिपुर पावरग्रिड चालू करने का प्रयास चल रहा है, वहीं शिविर में काफी लोगों ने उपभोक्ता बनने हेतु आवेदन जमा किया है.