आयकर विभाग ने व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर मारा छापा

खगडि़या : जिले के एक उर्वरक व्यवसायी के घर व पांच गोदाम पर शुक्रवार कोआयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा. दोपहर एक बजे के बाद हुई छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. कुछ व्यवसायी अपने दुकान में ताला बंद कर फरार हो गये तो कुछ को अपने दुकान से लेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

खगडि़या : जिले के एक उर्वरक व्यवसायी के घर व पांच गोदाम पर शुक्रवार कोआयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा. दोपहर एक बजे के बाद हुई छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. कुछ व्यवसायी अपने दुकान में ताला बंद कर फरार हो गये तो कुछ को अपने दुकान से लेखा जोखा का कागजात हटाते देखे गये.

मिली जानकारी के अनुसार अपर आयकर आयुक्त बेगूसराय उमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने मेसर्स गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के खगडि़या स्थित चार गोदाम व मानसी स्थित एक गोदाम व घर पर एक साथ छापेमारी की. बताया गया कि उक्त कंपनी के संचालक पर आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी. इसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी.

इधर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद दुकान से कई कागजात व रोकड़ बही को जब्त किया है, जबकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी वे लोग कुछ नहीं बता सकते हैं. पूरे मामले की जांच के बाद ही वे लोग कुछ कह सकते हैं. फिलवक्त सारे रजिस्टर व रोकड़ बही को जांच के लिए विभाग के अधिकारी अपने साथ लेते गये हैं.

छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमीश्नर दलजीत सिंह, आइटीओ रमणीक चंद्र सिन्हा, राम बाबू प्रसाद, शिव प्रिया, नीतिन कुमार, इंस्पेटक्टर संजय कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, शशि भूषण तथा गजेंद्र कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version