शाम ढलते नशेडि़यों का साम्राज्य कायम

गोगरी : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत शिरनियां गांव के वार्ड नंबर 11 में स्थित शराब के ठेके के पास शाम ढलते ही नशेडि़यों का साम्राज्य कायम हो जाता है़ मस्ती के आलम में नशेड़ी आये दिन बीच सड़क पर पर अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं. दो दिन पूर्व शाम में शराब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

गोगरी : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत शिरनियां गांव के वार्ड नंबर 11 में स्थित शराब के ठेके के पास शाम ढलते ही नशेडि़यों का साम्राज्य कायम हो जाता है़ मस्ती के आलम में नशेड़ी आये दिन बीच सड़क पर पर अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं.

दो दिन पूर्व शाम में शराब के नशे में नशेडि़यों ने इटहरी निवासी नाई दुकानदार कुंदन कुमार के साथ मारपीट की और कल रात में कुछ औरत के साथ बदसलूकी की़ पास में ही एक रूम में जेवर की भी दुकान है जिसमें स्थानीय महिला भी आती है़ उन्हें भी इनके कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है़ बताया जाता है कि सभी नशेड़ी दबंग प्रवृत्ति के हैं

जिनके डर से कोई विरोध नहीं कर पा रहे हैं़ ग्रामीण रणवीर कुमार झा ने स्थानीय पुलिस से नशेडि़यों पर कार्रवाई करने की मांग की है़ गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार गश्ती की जा रही है. पकड़े जाने पर नशेड़ी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version