व्यवसायियों में हड़कंप, दुकानों के गिरे सटर

फोटो है 2 व 3 मेंकैप्सन- गोदाम की जांच करते आयकर अधिकार खगडि़या /मानसी. आयकर टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. कई जाने माने व्यवसायी व्यावसायिक प्रतिष्ठान का सटर बंद कर चलते बने. आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही शुक्रवार को व्यवसायियों में कानाफूसी शुरू हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

फोटो है 2 व 3 मेंकैप्सन- गोदाम की जांच करते आयकर अधिकार खगडि़या /मानसी. आयकर टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. कई जाने माने व्यवसायी व्यावसायिक प्रतिष्ठान का सटर बंद कर चलते बने. आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही शुक्रवार को व्यवसायियों में कानाफूसी शुरू हो गयी. हालांकि आयकर विभाग टीम ने कई व्यवसायियों को निशाने पर लिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने तथा इनकमटैक्स की चोरी करने वाले व्यवसायी अपने कर्मियों को कच्चा चिट्ठा देकर हटाते नजर आये. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मेसर्स गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम सहित पांच जगहों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई कागजात बरामद किये गये हैं. हालांकि अपर आयुक्त उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है. आयकर अधिकारियो ने थोक विक्रेता के खाता बही सहित विभिन्न पंजियो का गहन जांच पड़ताल किया. वही विभाग के पदाधिकारी ने दुकानदार से पंजी के संबंध मे पुछताछ करते दिखायी दिये.छापेमारी दस्ता ने स्थानीय डाकघर एवं एसबीआई बैक में जाकर दुकानदार के खाता से संबंधित जानकारी भी ली.

Next Article

Exit mobile version