पर्यावरण संतुलन को लेकर किया गया पौधारोपण

फोटो है 12 मेंकैप्सन- पौधारोपण करती एसपी प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक किम ने पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधारोपण किया. मेहता फाउंडेशन एवं खगडि़या पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थिल लोगों को बताया कि जिले के सभी थाना में पौधारोपण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:02 PM

फोटो है 12 मेंकैप्सन- पौधारोपण करती एसपी प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक किम ने पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधारोपण किया. मेहता फाउंडेशन एवं खगडि़या पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थिल लोगों को बताया कि जिले के सभी थाना में पौधारोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि मेहता फाउंडेशन के सहयोग से खगडि़या पुलिस पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौधा पृथ्वी का अंग ही नहीं धरती का श्रृंगार भी है. उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी 18 थाना के थानाध्यक्ष द्वारा पौधारोपण किया गया है. जो एक मिशाल बन गया है. धरती के हर जीव जंतु के जीवन के लिए पेड़ का होना आवश्यक है. मौके पर फाउंडेशन के सचिव योगेंद्र मेहता ने कहा कि आज पूरी दुनियां पर्यावरण संरक्षण के लिए चिंतित है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिले के पुलिस का सहयोग सराहनीय है. मौके पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, सार्जेंट मेजर अरूण कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक जेपी पंडित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version