… और खाली कराया गया सामुदायिक भवन
प्रभात खबर ने किया था मामले का खुलासा गोगरी. शनिवार को थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के शिरनियां गांव स्थित वार्ड नंबर 16 में पंचायत बैठकी में चल रहा होमियो हॉल अनुमंडल प्रशासन द्वारा खाली कराया गया. ज्ञात हो कि शिरनियां में आम जनों के हित में सामुदायिक बैठकी बनाया गया था, जिस पर अवैध […]
प्रभात खबर ने किया था मामले का खुलासा गोगरी. शनिवार को थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के शिरनियां गांव स्थित वार्ड नंबर 16 में पंचायत बैठकी में चल रहा होमियो हॉल अनुमंडल प्रशासन द्वारा खाली कराया गया. ज्ञात हो कि शिरनियां में आम जनों के हित में सामुदायिक बैठकी बनाया गया था, जिस पर अवैध रूप से कब्जा था. आज तक प्रशासन की ओर से वहां संचालित होमियो हॉल को हटाने की पहल नहीं की गयी थी. वहीं ग्रामीण रणवीर कुमार झा कि शिकायत व प्रभात खबर में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. इस पर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त सामुदायिक भवन को खाली करा दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.