सम्पर्क यात्रा को लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक

मानसी. शनिवार को खुटिया पंचायत स्थित जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय मे संपर्क यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार राम ने की. उन्होंने कहा कि सम्पर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं से जन सम्पर्क किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 11:02 PM

मानसी. शनिवार को खुटिया पंचायत स्थित जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय मे संपर्क यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार राम ने की. उन्होंने कहा कि सम्पर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं से जन सम्पर्क किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कार्यकताओं में उत्साह है. इस संपर्क यात्रा मे अति पिछड़ा प्रकोष्ट की भागीदारी अधिकाधिक होगी. अगामी 15 दिसंबर होने वाली संपर्क यात्रा में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया. बैठक मंे विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार पटेल , संजय कुमार , फुलेश्वर सदा, संगठन प्रभारी राजनीति प्रसाद सिंह, पंसस अवधेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू नेता उप प्रमुख उपेंद्र सिंह, अरूण कुमार सिंह, विपीन कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत चौधरी, मिथिलेश प्रसाद, मनोज कुमार, रामउदागर सिंह, रामदेव शर्मा, प्रमोद ठाकुर, उपेंद्र महतो, श्याम शंकर राय, शत्रुघ्न सिंह, रंजीत आर्य, अर्जुन कुमार, पंकज कुमार, जयकांत सिंह, विभूति कुमार, अफरोज आलम सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version