फोटो है 2 व 3 में कैप्सन: अवैध रूप से की जाती है पार्किंग व बदहाल अवस्था में रेलवे पार्क खगडि़या. स्थानीय जंकशन परिसर में लाखों रुपये खर्च कर स्टेशन को सुंदर व सु सज्जित करने के उद्देश्य से पार्क का निर्माण कराया गया. लेकिन देख रेख के अभाव में यह भी बदहाली के कगार पर पहुंच गया. हालात ऐसे हो गये हैं कि अब पार्क में गिने चुने ही पौधे रह गये हैं. जबकि इस पर खर्च किये गये लाखों रुपये भी बरबाद हो गये. इस तरह पार्क को बिलखने के लिए छोड़ दिया गया. आज हालात ऐसे हो गये हैं कि यहां गंदगी के कारण कोई भी रेल यात्री जंकशन से बाहर नहीं आना चाहता है. जबकि एक समय में यहां रेल यात्री अपना समय इसी पार्क में समय बीता कर अपनी गाड़ी का इंतजार किया करते थे.कहते है आइओडब्लू पूर्व मध्य रेल के कार्य निरीक्षक मणीकांत ने बताया कि जंकशन परिसर में पार्क का निर्माण दो तीन दशक पूर्व हुआ है. जिसमें विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च भी किये गये है. टैक्सी स्टैंड के कारण पार्क की सुंदरता खत्म हो जाती है . टैक्सी स्टैंड को अलग जगह देने की सूचना वरीय रेल अधिकारी को दी जायेगी.कहते हैं आम लोगशहर के गणमान्य लोग विक्रम कुमार गोस्वामी, विजयेंद्र सिंह, भगवान कुमार, प्रदीप कुमार, सुंदर कुमार ने बताया कि रेलवे के वरीय पदाधिकारी के आगमन की सूचना पर जंकशन परिसर स्थिति पार्क की रंगाई पोताई व पानी का झड़ना चलाया जाता है. लेकिन पार्क में कोई काम नहीं किया जाता है.
सुख रही है पत्तियां, विलख रहा है रेलवे पार्क
फोटो है 2 व 3 में कैप्सन: अवैध रूप से की जाती है पार्किंग व बदहाल अवस्था में रेलवे पार्क खगडि़या. स्थानीय जंकशन परिसर में लाखों रुपये खर्च कर स्टेशन को सुंदर व सु सज्जित करने के उद्देश्य से पार्क का निर्माण कराया गया. लेकिन देख रेख के अभाव में यह भी बदहाली के कगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement