अवैध निर्माण में विरोध में निकाला मशाल जुलूस

फोटो है 20 मेंकैप्सन- मशाल जुलूस निकालते किसानखगडि़या. प्रीस्टाइन कंपनी द्वारा किसानों के बहुफसला जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चालू करने तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उल्लंघन करने के विरोध में सैकड़ों किसानों ने मशाल जुलूस निकाला तथा नुक्कड़ सभा किया. उपजाऊ भूमि बचाओ संघर्ष अभियान के बैनर तले खुटिया गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 11:02 PM

फोटो है 20 मेंकैप्सन- मशाल जुलूस निकालते किसानखगडि़या. प्रीस्टाइन कंपनी द्वारा किसानों के बहुफसला जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चालू करने तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उल्लंघन करने के विरोध में सैकड़ों किसानों ने मशाल जुलूस निकाला तथा नुक्कड़ सभा किया. उपजाऊ भूमि बचाओ संघर्ष अभियान के बैनर तले खुटिया गांव से मशाल जुलूस निकाला. विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर मानसी बाजार चौक पर नुक्कड़ सभा किया. जिसका नेतृत्व फरकिया विकास संघर्ष अभियान उत्तर बिहार के अध्यक्ष किरण देव यादव एवं उपजाऊ भूमि संघर्ष अभियान के राजाराम यादव ने किया. उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर किसानों को बर्वाद करने की साजिश में लगा है. जिला प्रशासन द्वारा कानून का मामला बता कर टाल मटोल की नीति अपनायी जा रही है. नेताओं ने कहा कि चरण बद्ध आंदोलन के तहत 14 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश व वर्तमान मुख्यमंत्री मांझी का पुतला दहन किया जायेगा. मौके पर किसान ललन यादव, ब्रज नंदन यादव, ब्रहमदेव यादव, शंकर यादव, धर्म देव, सदानंद, सागर, बबलू, कारेलाल, सिंटू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version