शौचालय हो रहा बर्वाद , छात्र परेशान
फोटो है खगडि़या. स्थानीय कोसी महाविद्यालय में लाखों रुपये से निर्मित शौचालय बरबादी के कगार पर है. जहां बड़े-बड़े पेड़ व घास उग आये हैं. विभाग का लाखों रुपये से निर्मित शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है. शौचालय बेकार साबित हो रहा है. प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही शौचालय की साफ सफाई की […]
फोटो है खगडि़या. स्थानीय कोसी महाविद्यालय में लाखों रुपये से निर्मित शौचालय बरबादी के कगार पर है. जहां बड़े-बड़े पेड़ व घास उग आये हैं. विभाग का लाखों रुपये से निर्मित शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है. शौचालय बेकार साबित हो रहा है. प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही शौचालय की साफ सफाई की जायेगी व इसे उपयोग के लायक बनाया जायेगा.