नगर सुरक्षा बांध का काम होगा शुरू : मंत्री
फोटो है 15 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते जल संसाधन मंत्रीखगडि़या. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने संपर्क यात्रा के दौरान खगडि़या की समस्या को सदर विधायक पूनम देवी यादव के मुंह से जाना. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खगडि़या बाढ़ प्रभावित जिला है. शहर को बाढ़ से […]
फोटो है 15 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते जल संसाधन मंत्रीखगडि़या. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने संपर्क यात्रा के दौरान खगडि़या की समस्या को सदर विधायक पूनम देवी यादव के मुंह से जाना. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खगडि़या बाढ़ प्रभावित जिला है. शहर को बाढ़ से बचाने के लिए यहां नगर सुरक्षा तटबंध का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अभी-अभी पता चला है कि इस तटबंध का निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण कार्य के कारण अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तटबंध का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण के लिए जो प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गयी है. उसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा षड्यंत्र, दुष्प्रचार, प्रपंच करने वाली पार्टी है. भाजपा में मायावी लोग भरे हुए हैं.